User ID Kya Hai? – User ID क्या है और कैसे बनाए? (2024)

Spread the love

आपने कई बार User ID वर्ड का नाम सुना होगा और आपने अलग अलग जगहों पर अपना यूजर आईडी बनाया भी होगा लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको User Id kya hai और इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानने को मिलेंगी।

आपलोगों ने किसी वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट जरूर बनाया होगा और इसे बनाते वक़्त आपने अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भी जरूर बनाए होंगे।

आप सभी ने बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाए होंगे लेकिन क्या आप यूजर आईडी का मतलब जानना चाहते हैं और इसके बारे में और भी जानकारी जानना चाहते हैं।

अगर आपको User Id के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको यूजर आईडी के बारे में सभी जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको User Id के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

User ID Kya Hai

यूजर आईडी क्या है? (User ID Kya Hai)

User ID एक स्पेशल यूनिक alpha-numeric नाम होता है जिसका इस्तेमाल किसी वेबसाइट, ऐप या ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए किया जाता है।

आप अपना यूजर आईडी अपने नाम, ईमेल-आईडी, मोबाइल नंबर या फिर अपने अनुसार कुछ भी सोचकर बना सकते हैं, लेकिन आपका यूजर आईडी ऐसी होनी चाहिए जिसे याद रखना आसान हो।

User ID का पूरा नाम “unique identifier” होता है, इसलिए यूजर आईडी एक यूनिक अड्रेस होता है। आपने कई सोशल मीडिया अकाउंट जैसे – Facebook, Instagram, Twitter, आदि पर बनाए होंगे और यूजर आईडी और पासवर्ड भी बनाए होंगे।

User ID का मतलब क्या होता है? (User id meaning in hindi)

User-ID का पूरा नाम ”unique identifier” होता है और इसका मतलब ‘एक स्पेशल यूनिक पहचान’ होता है।

User ID को इंटरनेट की दुनिया में कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे – वेबसाइट, एप्लीकेशन, ऑनलाइन सर्विस पोर्टल, बैंकिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट, आदि।

User ID क्यों जरूरी हैं?

अभी के समय लगभग सभी काम ऑनलइन होने लगा है और सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के लिए User Id का उपयोग किया जाता है।

यूजर आईडी बनाना इसलिए जरुरी है क्यूंकि आप यूजर आईडी बनाकर ही किसी भी प्रकार की वेबसाइट, एप्लिकेशन, ऑनलाइन-सर्विस, आदि जगहों पर पूरी फीचर का आनंद ले सकते हैं।

यूजर आईडी बनाना इसलिए भी जरुरी है ताकि आप भविष्य में किसी भी वेबसाइट और एप्लीकेशन पर दुबारा जाते हैं या login करते हैं तो आप यूजर आईडी की मदद से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

यूजर आईडी कैसे बनाते हैं? (User ID Kaise banaye)

User ID बनाने के लिए आप नीचे बताए गए के steps को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले किसी वेबसाइट या ऐप पर Register या Sign Up बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, जन्म-तिथि, ईमेल और अन्य जानकारी भरना है और next बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने यूजर आईडी और पासवर्ड भरने का option आएगा और उसे आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा दर्ज किये गए ईमेल या मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) वेबसाइट या कंपनी द्वारा भेजा जाएगा।
  • आपको उस ओटीपी को भरना होगा और इसके बाद आपका अकाउंट Verify हो जाएगा।
  • अब आपका User ID पूरी तरह से बनकर तैयार है आप इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।

यूजर आईडी का उदाहरण?

अगर आप अपना यूजर आईडी बनाना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की कैसे बनाए तो मैंने आपको निचे उदाहरण देकर बताए हैं, जिससे आप आईडिया लेकर अपना यूजर आईडी बना सकते हैं।

आप नाम, नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर, आदि चीज़ों की मदद से यूजर आईडी बना सकते हैं। जिसके कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं –

  • Saurabh
  • saurabh986
  • 1234567890
  • saurabh123@admin

User ID पासवर्ड कैसे बनाएं?

User ID पासवर्ड एक ऐसा नंबर या वर्ड होता है जो आपके द्वारा बनाए गए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करता है।

यूजर आईडी बनाने के बाद आपको पासवर्ड बनाने का विकल्प आता है और आप अपने अनुसार पासवर्ड बना सकते हैं। यहाँ आपको ध्यान रखना होगा की आपको एक ऐसा पासवर्ड बनाना चाहिए जो नंबर, लेटर, और सिंबल से मिलकर बना हो।

User ID Password बनाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • User ID Password मजबूत होना चाहिए ताकि कोई आपके अकाउंट हैक ना कर सकें।
  • Password कम से कम 10 letter और नंबर मिलाकर बना होना चाहिए।
  • User ID Password में letter, number, और symbol का उपयोग होनी चाहिए।
  • password को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
  • पासवर्ड बनाते वक़्त इसे कहीं सुरक्षित जगह लिखकर रख दें ताकि भूलने पर काम आ सकें।

Username kya hota hai? (username meaning in hindi)

Username एक प्रकार का यूनिक नाम होती है जिसे किसी वेबसाइट या ऐप में अकाउंट क्रिएट करने वक़्त या रजिस्ट्रेशन करने वक़्त बनाया जाता है |

Username को User ID का subset कहा जा सकता है, और इसका इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे – वेबसाइट, ऐप, ऑनलाइन पोर्टल, आदि जगहों पर अकाउंट log in करने वक़्त किया जाता है।

User ID और Username में क्या अंतर होता है?

User ID और Username को लेकर कई लोग confuse रहते हैं की इन दोनों में क्या अंतर होता है और कई लोगो को यह दोनों नाम एक ही लगते हैं। लेकिन वास्तव में यह दोनों अलग है और इनके बीच बहुत कम अंतर है।

कई बार ‘User ID’ और ‘Username’ एक जैसे ही लगते हैं क्यूंकि आपने खुद देखा होगा की किसी एक वेबसाइट पर log in करने वक़्त User ID लिखा होता है और किसी दूसरे वेबसाइट पर Username लिखा होता है।

टेक्निकल भाषा में अगर देखा जाए तो Username को User ID का subset बोला जा सकता है। इन दोनों का काम एक ही होता है और इन दोनों में ही एक यूनिक नाम होता है, जो हमारी आइडेंटिटी को दर्शाता है।

आपको confuse होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि यह दोनों एक ही चीज़ होती है और इन दोनों का ही काम यूजर की पहचान के लिए होता है। इसलिए अगर आपको आगे से अलग-अलग जगहों पर यह दोनों नाम देखने को मिलते हैं तो समझिए यह दोनों एक ही है।

User ID के फायदे –

  • यूजर आइडी कसी भी वेबसाईट पर आपको एक युनीक पहचान देता है।
  • साइन-इन को आसान बनाता है।
  • इससे यूजर को सटीक जानकारी मिलती है।
  • यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो यूजर आइडी की मदद से आप नया पासवर्ड बना सकते हैं।
  • आपके प्रोफ़ाइल को secure और user friendly बनाता है।
  • यूजर आइडी की मदद से आप कई जगहों पर Account Backup भी ले सकते हैं।
  • आप अपने मन के अनुसार User-ID बना सकते हैं।
  • यूजर आइडी बना लेने के बाद आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के सभी फीचर के फायदे ले सकते हैं।

FAQs: User Id Kya Hota Hai

Q: Bank user id क्या होता है?

Ans: बैंक यूजर आईडी सभी बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली नेट-बैंकिंग सुविधा में लॉग इन करने के लिए एक आईडी है।

Q: User क्या होता है?

Ans: यूजर वह व्यक्ति होता है जो ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपना आईडी
और पासवर्ड बनाता है और उसका इस्तेमाल करता है।

Q: User Code क्या है?

Ans: यूजर कोड आपके द्वारा बनाए गए ऑनलाइन आईडी को याद रखने और सुरक्षित करने का एक numeric कोड होता है।

Q: User ID password क्या होता है?

Ans: User ID बनाने के बाद जो password बनाया जाता है उसे ही User ID password कहा जाता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें User Id के बारे में बहुत कुछ जाना है user Id kya hai, user id meaning in hindi, user id kaise banaye इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगीं और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको user id के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे यूजरनेम से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

4 thoughts on “User ID Kya Hai? – User ID क्या है और कैसे बनाए? (2024)”

Leave a Comment