Jio Ka Number Kaise Nikale 2023? (Jio सिम का नंबर कैसे निकाले)

Spread the love

4.7/5 - (4 votes)

अगर आप Jio सिम का इस्तेमाल करते हैं और Jio ka number kaise nikale के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको जिओ के नंबर निकालने के 8 तरीकें बताने वाला हूँ जिनमें से आप किसी भी एक तरीकें का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से नंबर निकाल सकते हैं।

जिओ एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसके मालिक इंडिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी है। जब जिओ इंडिया में पहली बार लांच हुयी थी तो फ्री में और बहुत ही सस्ते कीमत पर रिचार्ज प्लान हुआ करती थी जिस वजह से जिओ के सभी कस्टमर बन चुके थे।

अगर आप भी जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं और आपको अपना नंबर याद नहीं रहता है या कभी कभी भूल जाते हैं तो ये पोस्ट आपक लिए बहुत ही महत्वपुर्ण होने वाला है।

आपमें से कई सारे लोग जिओ सिम का इस्तेमाल कर रहे होंगे तभी आप इस पोस्ट पर आए हैं और आपको अपना नंबर किसी कारणवश याद नहीं रहता है जिस वजह से आप jio sim ka number kaise nikale के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Jio कंपनी के बारे में (About Jio company)

Jio रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक कंपनी है जो टेलीकॉम सेक्टर में काम कर रही है, जिसका मुख्यालय नवी मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है।

जिओ की शुरुआत मुकेश अंबानी के द्वारा बर्ष 2007 में की गयी थी और आज यह भारत सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है।

यह सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में कवरेज के साथ एक राष्ट्रीय एलटीई नेटवर्क संचालित करता है। Jio पूरे भारत में 4G सेवाएं प्रदान कर रहा है और कई शहरों में 5G सेवा प्रदान करता है। कंपनी 6G सर्विस पर भी काम कर रही है।

Jio soft को 27 दिसंबर 2015 को भागीदारों और कर्मचारियों के लिए बीटा के साथ लॉन्च किया गया और 5 सितंबर 2016 को सार्वजनिक रूप से लॉन्च कर दिया गया था।

TypeSubsidiary of Reliance Industries
IndustryTelecommunications
Founded15 February 2007, Ahmedabad
FounderMukesh Ambani
HeadquartersReliance Corporate Park, Ghansoli, Navi Mumbai, Maharashtra, India
Key peopleAkash Ambani (Chairman)
Sandip Das (Managing Director)
ProductsFixed-line telephone, Mobile telephony, Wireless broadband, Internet services, Mobile phones, OTT services
ParentsJio Platforms
SubsidiariesLYF, Reliance Jio Infocomm Pte. Ltd
Websitewww.jio.com

Jio का नंबर कैसे निकाले? (Jio ka number kaise nikale)

Jio Ka Number Kaise Nikale

आपमें से कई सारे लोगों को अपना नंबर याद नहीं रह पता है या कई बार अपना नंबर ही भूल जाते हैं और जब हमें किसी काम के लिए अपने नंबर की जरुरत पड़ती है तो नंबर याद ना होने के कारण परेशान होने लगते हैं।

लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है क्यूंकि हमने आप सभी के लिए 8 ऐसे आसान तरीकें बताया हूँ जिसकी मदद से आप कुछ सेकंड और मिनटों में ही अपना जिओ का नंबर निकाल सकते हैं।

आपको 8 तरीकों में से जो तरीका सबसे आसान लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे कई सारे तरीकें ऐसे भी हैं जिसकी मदद से आप कुछ सेकंड में ही अपना नंबर पता लगा सकते हैं और उन सभी तरीकों के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

1. USSD CODE के द्वारा (jio ka number kaise nikale USSD code)

USSD जिसका पूरा नाम Unstructured Supplementary Service Data है जो काफी पॉपुलर तरीका है अपना नंबर और रिचार्ज प्लान से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने का और ये तरीका सबसे ज्यादा कीपैड वाले फ़ोन में इस्तेमाल किए जाते हैं।

USSD कोड का इस्तेमाल करने के लिए आपके सिम में नेटवर्क और आपका सिम एक्टिवेट होना चाहिए तभी आप USSD कोड के द्वारा Jio का नंबर निकाल सकते हैं।

USSD Code के द्वारा Jio का नंबर पता करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल ऍप को ओपन करें।
  • उसके बाद *1# या *580# टाइप करें।
  • अब अपने उस Jio sim से कॉल करें जिसका नंबर आपको पता करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें आपका जिओ नंबर लिखा दिख जाएगा।

2. 1299 पर कॉल करके

आप अपना जिओ सिम का नंबर पता लगाने के लिए 1299 पर कॉल कर सकते हैं और आपको जिस जिओ सिम का नंबर पता लगाना है उसी सिम से आपको कॉल भी करना होगा।

1299 पर कॉल करके जिओ नंबर पता लगाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डायल ऍप ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपने उस Jio नंबर से 1299 पर कॉल करना है जिसका नंबर आपको जानना है।
  • कॉल लगाने के तुरंत बाद ही कॉल आटोमेटिक कट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका Jio नंबर लिखा होगा।

3. My Jio ऐप के द्वारा

अगर आपके फ़ोन में My Jio ऐप है तो आप बहुत ही आसानी से और कम समय में अपना जिओ नंबर पता लगा सकते हैं।

My Jio ऐप से नंबर पता लगाने के लिए आपको इस ऐप को ओपन करना है और आपके सामने में ही My accounts सेक्शन के अंदर आपको अपना नंबर दिख जाएगा।

4. SMS के द्वारा (Jio ka number kaise nikale by SMS)

आप SMS के माध्यम के द्वारा भी अपना जिओ नंबर पता कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में SMS पैक होना जरुरी है तभी आप अपना नंबर जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Message Box में MYPLAN लिखना होगा और 199 पर सेंड करना होगा।
  • अब आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आपके नंबर का पूरा डिटेल्स मिल जाएगा।
  • जो आपके नंबर पर एक मैसेज आया होगा उसी में आपको अपना जिओ नंबर देखने को मिल जाएगा।

5. Jio कस्टमर केयर से बात करके

अगर आप कस्टमर केयर के माध्यम से अपना जिओ नंबर पता लगाना चाहते हैं तो ये तरीका भी बहुत आसान है और इसमें आप सीधा कस्टमर केयर से बात करके अपना नंबर पता कर सकते हैं।

कस्टमर केयर के माध्यम से अपना जिओ नंबर पता लगाने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें:

  • आपको अपने उस जिओ से नंबर कॉल करना है जिसका नंबर आपको पता लगाना है।
  • आपको अपना जिओ नंबर जानने के लिए 198 या 1991 पर कॉल करें।
  • अपनी भाषा का चयन करें।
  • कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताए गए बटन को दबाए।
  • अब आपके कॉल कस्टमर केयर उठा लेंगे तो आपको उससे अपना नंबर पूछना है और आप अपने नंबर से जुड़ी और भी कई सारे जानकारी पूछ सकते हैं।

6. WhatsApp के द्वारा (jio sim ka number kaise nikale by WhatsApp)

यदि आपके पास स्मार्टफोन है और व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने व्हाट्सप्प के द्वारा भी अपना जिओ नंबर पता लगा सकते हैं।

व्हाट्सप्प के द्वारा जिओ का नंबर पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना है और सबसे ऊपर राइट साइड में Three DOT (⁝) दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

अब आपको Settings का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करना है और सबसे ऊपर अपने नाम पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको सबसे निचे आपका नंबर दिखाई देगा।

💥💥 यहाँ एक बात ध्यान रखें कि अगर आपके फोन में दो सिम लगे हुए हैं और जिस सिम से आपका व्हाट्सप्प बना हुआ है वही नंबर व्हाट्सप्प पर दिखेगा। अगर आपका व्हाट्सप्प उस सिम से नहीं बना हुआ है जिसका नंबर आप पता लगाना चाहते हैं तो आप इसके अलावा किसी दूसरे तरीका का अपनाएं।

7. दूसरे के नंबर पर काल करके

आप जिस भी सिम का नंबर जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप उसी सिम से अपने घर में किसी दूसरे के नंबर पर काल करें जिससे आपका नंबर दूसरे के फ़ोन में दिख जाएगा।

किसी भी सिम का नंबर पता लगाने के लिए यह सबसे आसान और शानदार तरीका है लेकिन आप इस तरीका का इस्तेमाल तभी तक कर सकते हैं जब आप घर में हो क्यूंकि बहार आप किसी दूसरे अनजान व्यक्ति को कॉल तो करेंगे नहीं।

8. फ़ोन सेटिंग द्वारा (jio ka mobile number kaise nikale by Phone settings)

आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जाकर भी नंबर पता हैं। इस तरीकें को इस्तेमाल करने के लिए आपको ना तो कोई रिचार्ज की जररूत है और ना हीं कहीं कॉल लगाने की।

अपने फ़ोन सेटिंग से नंबर पता लगाने के लिए निचे बताए गए तरीकें को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की settings में जाएँ।
  • Settings में जाने के बाद Sim cards & mobile networks वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन में जो सिम कार्ड लगा है उसका नंबर दिख जाएगा और अगर आपके फ़ोन में 2 सिम कार्ड लगे हुए हैं तो आपको जिस सिम का नंबर जानना है उसके स्लॉट में देखकर पता लग जाएगा।

Jio apps List

  • JioPages – Android डिवाइस के लिए एक वेब ब्राउज़र ऐप
  • JioChat – इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप
  • JioCinema – ऑनलाइन एचडी वीडियो लाइब्रेरी
  • JioCloud – क्लाउड-आधारित बैकअप टूल
  • JioHealth – स्वास्थ्य सेवा ऐप
  • JioNews – समाचार के लिए ई-रीडर
  • JioMeet – वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म
  • JioMoney – ऑनलाइन भुगतान / वॉलेट ऐप
  • JioSaavn – अंग्रेजी और भारतीय भाषाओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए
  • JioSecurity – सिक्योरिटी ऐप
  • JioTV – टीवी चैनल स्ट्रीमिंग सर्विस
  • JioVoice – VoLTE फोन सिम्युलेटर
  • MyJio – Jio अकाउंट और उससे जुड़ी डिजिटल सेवाओं को मैनेज करने का ऐप
  • JioMart – ऑनलाइन शॉपिंग ऐप

Jio सिम उपयोग करने के फायदे और नुकसान

जिओ सिम इस्तेमाल करने के कई फायदे और नुकसान है।

  • अगर आप जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप कई सारे ऐप जैसे जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ सावन जैसे और भी ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
  • अभी के समय जिओ का नेटवर्क बहुत ही खराब रहता है।
  • जिओ की नेट स्पीड भी काफी स्लो रहती है।
  • जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान भी काफी महंगे कर दिए हैं।
  • जिओ का कस्टमर सपोर्ट भी काफी खराब है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Jio ka number kaise nikale के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – Jio sim ka number kaise nikale, jio ka mobile number kaise nikale, Jio सिम उपयोग करने के फायदे और नुकसान, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको jio no kaise nikale के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

FAQs: Jio sim ka number kaise nikale

Q: क्या जिओ सिम का नंबर निकालना आसान है?

Ans: जिओ सिम का नंबर निकालना बिल्कुल आसान है और इसे आप कई तरीकों से निकाल सकते हैं।

Q: जिओ सिम का नंबर चेक करने वाला कोड क्या है?

Ans: आप इस *1# कोड से जिओ सिम का नंबर चेक कर सकते हैं।

Q: जिओ कस्टमर केयर से बात करने वाला नंबर क्या है?

Ans: आप 1991 या 199 नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment